PM Modi launched his party's 'Mai Bhi Chowkidar' campaign ahead of the national election that will begin soon. Now, adding Chowkidar before PM Modi's name every BJP Supporter through out the country called himself a chowkidar to protect India against Corruption. Actually, Congress started a campaign referring PM Modi, Chowkidar Chor Hain and accusing him over Rafale Deal.
कांग्रेस के नारे चौकीदार ही चोर के खिलाफ अब पीएम मोदी का नया नारा सामने आया है । पीएम मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताते हुए बयान दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हर भारतीय चौकीदार है । पीएम मोदी के इस नए नारे को सोशल मीडिया पर लोगों ने बड़े जोर शोर से शेयर किया है और इस नारे के सामने अब कांग्रेस भी नहीं टिक पा रही है ।
#PMModi #Chowkidarpmmodi #Mainbhichowkidar